WHAT'S MATURITY❓
परिपक्वता क्या होती है
🔸🔸🔸
🔶When you stop trying to change people, and instead focus on changing yourself, it means that you have got matured.
🔷जब आप अन्य सभी में बदलाव लाने के स्थान पर स्वयम अपने आप में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हो जाएँ तो इसका अर्थ है कि आपमें परिपक्वता आ गई है।
🔶Maturity is when you accept people for who they are.
🔷जब आप जो व्यक्ति जैसा है उसे वैसा ही स्वीकार करने लगें तो यह आपकी परिपक्वता का परिचायक है।
🔶Maturity is when you understand that everyone is right in their own perspective.
🔷जब आप यह समझने लगें कि प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने दृष्टिकोण के अनुसार सही है तो इसका तात्पर्य यही है कि आपकी सोच परिपक्व हो गई है।
🔶Maturity is when you learn to "let go".
🔷जब आप यह सोचना सीख जाएँ कि "छोडो, जाने दो" तो समझिये कि आपमें परिपक्वता आ गई है।
🔶Maturity is when you are able to drop "expectations" from a relationship and give for the sake of giving.
🔷जब आप किसी रिश्ते में केवल 'कुछ देना है' इसलिये दें और बदले में किसी भी प्रकार की कोई आशा ना रखें तो इसका अर्थ यही है कि आपमें परिपक्वता प्रवेश कर गई है।
🔶Maturity is when you understand that whatever you do, you do for your own peace.
🔷जब आपको यह समझ आ जाए कि जो कुछ भी आप कर रहे हैं वह अपने स्वयम के मन की शांति के लिये कर रहे हैं तो इसका अर्थ यही है कि अब आप परिपक्व हो गये हैं।
🔶Maturity is when you stop proving to the world how intelligent you are.
🔷जब आप संसार में सबके समक्ष अपनी बुद्धिमत्ता को प्रमाणित करना बंद कर दें तो इसका तात्पर्य यह है कि आप परिपक्व हो गये हैं।
🔶Maturity is when you focus on positives in people.
🔷जब आप लोगों में उनकी सकारात्मकता पर ही केंद्रित होने लगें तो इसका अर्थ यही है कि आप परिपक्व हो गये हैं।
🔶Maturity is when you do not seek approval from others.
🔷जब दूसरों से स्वीकृति प्राप्त करना बन्द कर दें तो इसका तात्पर्य यह है कि आप परिपक्व हो गये हैं।
🔶Maturity is when you stop comparing yourself with others.
🔷जब आप अन्य व्यक्तियों से अपना मुकाबिला करना बन्द कर दें तो इसका अर्थ है कि आप परिपक्व हो गये हैं।
🔶Maturity is when you are at peace with yourself.
🔷जब आप स्वयम अपने आप तक सीमित रह कर भी शान्त अनुभव करने लगें तो इसका तात्पर्य यही है कि अब आप परिपक्व हो गये हैं।
🔶Maturity is when you can differentiate between "need" and "want, and you can let go of your wants.
🔷जब आपको यह समझ आ जाये कि इच्छाओं और आवश्यकताओ के मध्य क्या अन्तर होता है और इच्छाओ का दमन करना सीख लें तो इसका मतलब यह है कि परिपक्व और समझदार हो गये हैं।
🔶Maturity is when you stop attaching "happiness" to material things.
🔷जब आपको लगने लगे कि भौतिक वस्तुओं का और धन-संपत्ति का मनुष्य की सुख-शान्ति और खुशियों से कोई सम्बन्ध नहीं है तो इसका अभिप्राय है कि आप परिपक्व हो गये हैं।
🔶Be simple.. Be positive..Be relax.. and show that you are mature enough.
🔷सरल और सकारात्मक रह कर स्वच्छन्दता का अनुभव करो और अन्य व्यक्तियों को यही अनुभव करने दो कि आप परिपक्व हो गये हैं।