09/01/17, 10:16:46: +91 80043 67703: *सर्दियों में बढ़ जाती है चोरी की घटनाएं, ठग भी सक्रिय*
*कुछ सावधानियां अपना कर टाल सकते है चोरी और ठगी की घटनाएं*
*पुलिस पे निर्भरता ठीक नहीं, खुद भी रहना होगा सतर्क*
महानगर हो या छोटे शहर, चोरी और ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ ही रही हैं। ख़ास तौर पर सर्दी के आते ही चोरी की घटनाएं बहुत बढ़ जाती है।घर में काम करने वाले लोग भी मौका देखते ही हाथ साफ कर लेते हैं। उनसे अपनी व घर की सुरक्षा करने के अतिरिक्त घर को हर तरह से सुरक्षित रखना भी आवश्यक है ताकि आपका परिवार चैन से उसमें रह सके। घर को सुरक्षित रखने के कुछ उपाय..
बहुत मुश्किल से आपने घर में सामान जुटाए हैं। इसकी हिफाजत करने के लिए जरूरी है कि कभी भी लापरवाही ना बरतें। किसी बाहर वाले पर यकीन ना करें। खासकर अगर कोई यह कह रहा है कि वह घर बैठे आपके सोने के गहने पॉलिश कर देगा या आपके पुराने नोट ले कर आपको नए नोट देगा। ये सब ठगी के तरीके हैं।
घर के बाहर एक अलार्म लगाएं, जो किसी के घर में जबर्दस्ती प्रवेश करने पर बजने लगे और आप चोर या अन्य किसी संदिग्ध व्यक्ति से खुद को सुरक्षित रख सकें। सामने का दरवाजा तोड़कर ही अक्सर चोर भीतर घुसते हैं, इसलिए चोरी से बचने के लिए वहां सिक्योरिटी अलार्म लगाएं।
आगे और पीछे के दोनों दरवाजों पर सिक्योरिटी लॉक लगाने की जगह डेथ बोल्ट लगवाएं। ये तालों की अपेक्षा ज्यादा मजबूत होते हैं और इन्हें आसानी से तोड़ा नहीं जा सकता है। इन्हें आप खिड़कियों पर भी लगा सकते है
दरवाजे पर पीप होल अवश्य लगवाएं ताकि उससे देख सकें कि बाहर कौन है। यह पीप होल 180 डिग्री फिश आई लेंस वाला हो। इसके अतिरिक्त होम सिक्योरिटी सिस्टम जैसे इमरजेंसी स्मोक, हीट व फायर अलार्म भी अवश्य लगवाएं, बजट अगर इजाजत दे तो सीसीटीवी कैमरा भी अवश्य लगवाए
अपने घर के चारों ओर एक बाड़ लगवाएं। यह आपकी सुरक्षा की सबसे पहली रेखा है जिसे चोरों के लिए तोड़ना आसान नहींहोता है। इसके लिए आप कांटेदार या टेढ़े-मेढ़े तारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर घर में अंधेरा रहता हो तो ऐसे घर पर चोरों की नजर सबसे अधिक रहती है, इसलिए अपने घर, बालकनी या कंपाउंड में पर्याप्त रोशनी का इंतजाम करें।
खिड़की पर मोटे और भारी परदे लगाएं। सुनने में यह बात अजीब लगे, पर इससे चोरी की आशंका टल सकती है। पतले या पारदर्शी परदे, देखने में बेशक सुंदर लगते हैं, पर उसमें से बाहर दिखने वाला महंगा फर्नीचर व अन्य सजावटी सामान चोर को चोरी करने के लिए उकसा सकता है।
सुरक्षा के लिए घर में कुत्ता रखना एक बेहतरीन आइडिया है। खासकर अगर आप ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। कुत्ता किसी अजनबी के घर में घुसने की कोशिश करने पर आपको तुरंत सतर्क कर सकता है।
जब आप घर पर हों तब भी हमेशा सिक्योरिटी का ध्यान रखें। दरवाजे हमेशा लॉक रखें। कॉलबेल बजने पर पीप होल से झांकें या वीडियो-अलर्ट डिवाइस का प्रयोग करें। अगर व्यक्ति अपने को फोन वाला, बिजली वाला या बिजली की मीटर रीडिंग आदि करने वाला बताए तो भी पहले उसका कार्ड अवश्य देखें। अगर आपके घर में बालकनी है तो उसकी खिड़की-दरवाजे हमेशा बंद रखें।
घर के नौकर या अपरिचितों के सामने कभी भी अपनी अलमारियां न खोलें। चाहे वह कितने ही वर्षों से आपके यहां काम कर रहा हो, अपनी ज्वेलरी, पैसे या अन्य कीमती वस्तुएं उनके सामने न निकालें और उनके सामने पैसों के लेन-देन के बारे में भी बात न करें।
आपकी नौकर अगर किसी को अपने साथ लेकर आए या अपना रिश्तेदार कह आपसे मिलवाए तो उसे अंदर आने की इजाजत न दें। हो सकता है, इस बहाने वह आपका घर और सामान उसे दिखा रहा हों।
अगर आप शहर से बाहर जा रहे हों तो नौकर को यह न बताएं कि आप कितने दिनों में आएंगे। उसे कहें कि एक-दो दिन में लौट आएंगे या रात में आपके रिश्तेदार वहां रहेंगे।
अगर आप शहर से कहीं बाहर जा रहे हों तो भी ऐसा लगना चाहिए कि घर पर कोई है। सारी खिड़कियों को अंदर से बंद कर जाएं। अगर संभव हो तो अपने पड़ोसी को एक चाबी दे जाएं ताकि वह दिन में घर के परदे खोल दे और रात को बंद कर दे। आपकी डाक दरवाजे पर ही जमा न हो, इसके लिए भी आप पड़ोसी से उसे लेने का आग्रह कर सकते हैं। एक कमरे की लाइट खुली ही छोड़ दें। इस तरह आप चोर से अपने घर की सुरक्षा कर सकते हैं।
घर में सुरक्षा के लिए खिड़की और बालकनी पर बनी रेलिंग (लोहे की जाली) कम से कम 42 इंच ऊंची बनवाएं। रेलिंग के दो रॉड्स के बीच 4 इंच से ज्यादा का गैप न रखें, वरना बच्चा खेलते हुए रॉड्स के बीच अपना सिर फंसा सकता है।
आपके घर के आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में जानकारी रखें। इससे संदिग्ध घटनाओं व व्यक्तियों पर आप नजर रख सकेंगे।
अगर आप अकेले बच्चों के साथ रहते हैं तो आप पर्सनल पैनिक बटन लगवा सकते हैं। यह छोटा-सा यंत्र होता है जिसे हमेशा अपने पास रखा जा सकता है। मुसीबत पर उसका बटन दबाने से उसमें जिस भी व्यक्ति का नाम व नंबर आपने फीड किया है, वह अलर्ट हो जाएगा।
घर में अगर स्लाइडिंग दरवाजे-खिड़कियां हैं, तो उसे लॉक करने की भी पर्याप्त व्यवस्था करें। स्लाइडिंग ट्रैक पर स्टील का पोल भी लगवाएं।
अपने कीमती सामान और उनके सीरियल नंबर को नोट करके रखें। अपने वेल्यूबल डॉक्यूमेंट्स जैसे इंश्योरंस पॉलिसी, बैंक के पेपर सेफ्टी डिपोजिट बॉक्स में रखें।
एक रुटीन अपनाना सही है, पर कई बार उसमें थोड़ा-बहुत बदलाव करना भी सही रहता है। अगर आप रोज एक ही समय पर घर से निकलते हैं और निश्चित घंटों के लिए घर से बाहर रहते हैं और एक ही समय पर रोज लौटते हैं तो चोर इस बात को नोट कर सकता है और आपके घर पर न होने का फायदा उठा सकता
है। इसलिए अपने रुटीन में बीच-बीच में बदलाव करें।
किसी को भी अपने घर की चाबी न दें। अक्सर लोग चाबियों को डोरमैट या किसी प्लांट के नीचे रख देते हैं। लेकिन यह तरीका आप पर भारी पड़ सकती है। कार की व घर की चाबियां अलग-अलग की-रिंग में रखें।
No comments:
Post a Comment