Tuesday, 31 March 2015

Woman has the most unique character like salt
Her presence is never remembered but Her absence makes all the things tasteless !!

Pass it to all the lovely ladies..

[9:01AM, 3/31/2015] Gurbani Uncle: यह अपूर्व सूत्र है..............

कि अगर तुम निश्चिंत होना चाहो, तो
छोटा-सा काम है बस; जरा-सी
तरकीब है; जरा-सी कला है--
और कला यह है: ..........

अपने को हटा लो और परमात्मा
को करने दे जो कराए।
कराए तो ठीक, न कराए तो ठीक।
पहुंचाए कहीं तो ठीक, न पहुंचाए
तो ठीक।
तुम सारी चिंता उस पर छोड़ दो।
जिस पर इतना विराट जीवन ठहरा
हुआ है,

चांदत्तारे चलते हैं, ऋतुएं घूमती हैं,
सूरज निकलता है, डूबता है; इतना
विराट जीवन का सागर, इतनी लहर
जो सम्हालना है, तुम्हारी भी छोटी
लहर सम्हाल लेगा।

तुम अपनी लहर को अपना अहंकार मत
बनाओ।
तुम अपनी लहर को उसके हाथ में
समर्पित कर दो।
[8:27PM, 3/31/2015] Gurbani Uncle: एक चिड़िया और चिड़ा की प्रेम
कहानी
------------------------------ ---------
एक दिन चिड़िया बोली - मुझे छोड़ कर कभी उड़ तो नहीं जाओगे ?

चिड़ा ने कहा - उड़
जाऊं तो तुम पकड़ लेना.

चिड़िया-मैं तुम्हें पकड़
तो सकती हूँ,
पर फिर पा तो नहीं सकती!

यह सुन चिड़े की आँखों में आंसू आ गए और उसने अपने पंख तोड़ दिए और बोला अब हम
हमेशा साथ रहेंगे,

लेकिन एक दिन जोर से तूफान आया,
चिड़िया उड़ने लगी तभी चिड़ा बोला तुम उड़
जाओ मैं नहीं उड़ सकता !!

चिड़िया- अच्छा अपना ख्याल रखना, कहकर
उड़ गई !

जब तूफान थमा और चिड़िया वापस
आई तो उसने देखा की चिड़ा मर चुका था
और एक डाली पर लिखा था.....
""काश वो एक बार तो कहती कि मैं तुम्हें
नहीं छोड़ सकती""
तो शायद मैं तूफ़ान आने से
पहले नहीं मरता ।।

ज़िन्दगी के पाँच सच ~
सच नं. 1 -:
माँ के सिवा कोई वफादार नही हो सकता…!!!
────────────────────────
सच नं. 2 -:
गरीब का कोई दोस्त नही हो सकता…!!
────────────────────────
सच नं. 3 -:
आज भी लोग अच्छी सोच को नही,
अच्छी सूरत को तरजीह देते हैं…!!!
────────────────────────
सच नं. 4 -:
इज्जत सिर्फ पैसे की है, इंसान की नही…!!!
────────────────────────
सच न. 5 -:
जिस शख्स को अपना खास समझो….
अधिकतर वही शख्स दुख दर्द देता है…!!!p

No comments:

Post a Comment