Saturday, 22 August 2015

🍃🍂🍃 🍂🍃🍂 🍃🍂🍃

           ✅ रिश्तों की दोस्ती

➡ पत्नी के दिल में भी झाककर देखों ,
खोई हुई गर्ल फ्रेंड मिल जाएगी.

➡ कभी बेटे से दोस्ती करके देखों ,
जवानी फिर से दस्तक दे जाएगी.

➡ सबसे पहला दोस्त याद करके देखों ,
माँ की याद तो आ ही जाएगी.

➡ बुढे बाप से दो बाते कर के देखो,
एक सुलझी दोस्ती घर में ही मिल जाएगी.

➡ ईश्वर से दोस्ती का हाथ बढा कर देखो,
कृष्ण की लिला समज में आ जाएगी.

✅ क्यूं दोस्तों में रिश्तें ढुंढते हो,
रिश्तों में दोस्त ढुंढो जिंदगी बन जाएगी..!!!

🍃🍂🍃🍂~🎭~🍂🍃🍂
🙏  OM SAI RAM  👏

No comments:

Post a Comment