[21/10 15:22] +91 94502 16055: 👌 बहुत सुन्दर पंक्ति 👌
"जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा...,
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा...,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों...,
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा...।"💐 🙏 💐
जब टूटने लगे होसले तो बस ये याद रखना, बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते, ढूंड लेना अंधेरों में मंजिल अपनी, जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।
[23/10 08:23] +91 99366 46464: 😊💗😊💗😊💗
🌹🙏🙏🌹
क्या खूब कहा है-
"आसमां में मत दूंढ अपने सपनो को,
सपनो के लिए तो ज़मी जरूरी है,
सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मज़ा,
जीने के लिये एक कमी भी जरूरी है".
🍀🌸🍀🌸🍀🌸
[24/10 22:01] +91 72329 86225: छोठी सी पंक्तियों में बहुत गहरा संदेश
" पावँ सूखे हुऐ पत्तों पर
अदब से रखना........
धुप में मांगी थी तुमने
पनाह इनसे कभी......"आपका अपना मित्र
श्रीप्रकाश (एस.पी.)
अध्यक्ष चुने
हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी ।
No comments:
Post a Comment