01/06/15 17:00:49: Gurbani Uncle: पानी को बर्फ में,
बदलने में वक्त लगता है।
ढले हुए सूरज को,
निकलने में वक्त लगता है।
थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लगाता रह,
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को
खुलने में वक्त लगता है।
कुछ देर रुकने के बाद
फिर से चल पड़ना दोस्त,
हर ठोकर के बाद
संभलने में वक्त लगता है।
बिखरेगी फिर वही चमक
तेरे वजूद से तू महसूस करना,
टूटे हुए मन को
संवरने में थोड़ा वक्त लगता है।
जो तूने कहा
कर दिखायेगा रख यक़ीन,
गरजे जब बादल
तो बरसने में वक्त लगता है।
खुशी आ रही है
और आएँगीं ही, इन्तजार कर,
जिद्दी दुख-दर्द को टलने में
थोड़ा में वक्त लगता है!
02/06/15 08:59:46: Gurbani Uncle: 😊 Good Morning 😊
Worry is a massive waste of time & energy.
It does not change anything.
All it does is steal your joy😊 & hinder your ability to make POSITIVE changes.
🌹Have a Great Day🌹
02/06/15 09:53:00: Gurbani Uncle: जीवन में कभी किसी से
अपनी तुलना मत कीजिए,
आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं
ईश्वर की हर रचना अपने
आप में सर्वोत्तम है !!
🌹सुप्रभात🌹
🌹आपका दिन मंगलमय हो🌹
No comments:
Post a Comment