माननीय सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश दिया है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने वाले शख्स को ना तो अस्पताल में रोका जायेगा ना ही उससे कोई सवाल पूछा जायेगा
सड़क दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी सहित कोई भी बाईस्टैंडर ( आस पास खड़ा शख्स) या गुड सेमेरिटन ( नेक इंसान) घायल व्यक्ति को निकटतम अस्पताल लेकर जा सकता है
गुड सेमेरिटन व बाईस्टैडर को उचित इनाम भी दिया जायेगा
फैलाना है तो इस मैसेज को फैलाओ शायद हमारी जागरूकता से किसी का परिवार बिखरने से बच जाये
No comments:
Post a Comment