13/06/15 22:46:38: Gurbani Uncle: Just Loved
these lines........
When I got enough Confidence,
the Stage was gone........
When I was sure of Losing,
I Won........
When I needed People the most,
they Left me......
When I learnt to dry my Tears,
I found a shoulder to Cry on....
When I mastered the Skill of Hating,
Someone started Loving me frm d core of d Heart.....
And While waiting for Light for Hours when I fell asleep,
the Sun came out.....
That's LIFE !!
No matter what you Plan,
you never know what Life
has Planned for you..... ..
"Success introduces you to the World,
But Failure introduces the World to you .."
- Always be Happy !!
Often when we lose Hope and
think this is d End,
God Smiles from above and says,
"Relax, Sweetheart; 🍬💖
It's just a Bend,
not the End !
15/06/15 08:58:29: Gurbani Uncle: किसी ने बुद्ध से पुछा..
"ज़हर क्या है"..?
बुद्ध ने बहुत सुन्दर जबाब दिया...
"हर वो चीज़ जो ज़िन्दगी में
आवश्यकता से अधिक होती है
👉 वही ज़हर है"..
(फ़िर चाहे वो ताक़त हो, धन हो, भूख हो, लालच हो, अभिमान हो, आलस हो, महत्वकाँक्षा हो, प्रेम हो या घृणा..
आवश्यकता से अधिक
"ज़हर" ही है..)
15/06/15 21:32:37: Gurbani Uncle: Superb message
Please read the entire message...
🙏
Someone asked Sri Ravi Shankar How to develop our personality ?
Sri Ravi Shankar:
To develop your personality, you have to spend five days to have these five experiences to really blossom in your life.
You can develop your personality with these five experiences.
You have to sincerely play these five roles:
1. The first role which I would recommend to you is to be a School Teacher.
To teach lessons to children who are not learning, you need a lot of patience.
Being a nursery or primary school teacher, even for one day, you will see how you have to increase your patience.
2. Be a Gardener or spend a day with a Farmer.
If you are sowing the seeds,
if you are watering the plants,
you will know how you must care for water, earth and the environment.
You will have a feeling for the environment.
You will value food and you will not waste food.
You know, what we do?
We bring so much food, and we put it in the fridge and, after a few days in the refrigerator, we throw the food.
We are wasting millions and millions of tons of food every day.
We should not waste food.
This we will learn if we spend one day being a farmer or a gardener.
3. You should spend a day in the mental hospital.
Whatever people talk in the mental hospital, you don’t mind.
If they scold you,
if they blame you,
if they curse you,
will you mind?
You don’t mind because you are aware that this person is mentally sick.
You know that many people are outside the hospital, but that does not mean they are mentally well.
So, in life, you come across people who blame you for nothing, who are jealous or angry, who say things that make no sense. Then, you know, you will have the patience to deal with them with a smile. You will not take the garbage inside and spoil your mind.
So one day if you spend in a mental hospital, you will know how to save your mind.
You will stop being a football of others’ opinions.
4. One day you must go to a prison. Maybe it is shocking to you.
You don’t have to do a wrong thing to go to a prison.
Just go visit a prison, spend a little time with the prisoners.
You will understand what compassion is.
What helplessness is.
Those people did a mistake without awareness.
So you will know how you must have a say on your emotions.
5. There are terminally ill people in the hospital.
One day with them, and you will realize how precious life is.
And you will start valuing health.
You will eat better,
you will exercise.
You will do all that is needed to be more vibrant in your life.
With these five days what would be the outcome?
I guess from these five days you will become
More Vibrant,
More Alive,
More Loving,
Compassionate
and Active
16/06/15 23:15:08: Gurbani Uncle: 27 Ways to Respect your children and ways to know them in a better way.
Every parent Must read:
1. Put away your phone in their presence.
2. Pay attention to what they are saying.
3. Accept their opinions and point of view.
4. Engage in their
conversations.
5. Look at them with respect.
6. Always praise them.
7. Share good news with them.
8. Speak well of their friends and loved ones to them.
9. Keep in remembrance the good things they did.
10. If they repeat a story, listen like it's the first time they tell it.
11. Don't bring up painful
memories from the past.
12. Avoid side conversations in their presence.
13. Don't belittle/criticize their opinions and thoughts.
14. Respect their age.
15. Avoid cutting them off when they speak.
16. Give them the power of
leadership when they are present.
17. Avoid raising your voice at them.
18. Avoid walking in front or
ahead of them.
19. Fill them with ur
appreciation even when
they don't think they
deserve it. (Most Imp. one)
20. Avoid putting your feet up in front of them or sitting with your back to them.
21. Don't speak ill of them to the point where others
speak ill of them too.
22. Keep them in your prayers as much as possible.
23. Avoid seeming bored or
tired of them in their
presence.
24. Avoid laughing at their
faults / mistakes.
25. Choose your words carefully when speaking with them.
26. Call them by names they like.
27. Make them your priority
above anything n everything...
Children are parents treasure and their most precious gift on this land
They must have seen the world lesser than you but they see it in a different way which you need to appreciate
Listen to them and try giving them as much time as you can.
These moments are more precious than anything in this world...
Parenting is an art not a job
Nice one
17/06/15 20:36:56: Gurbani Uncle: 👉वारेन बफे के व्यपारिक टिप्स👈
1.कमाई के बारे में👉एकल आय पर कभी निर्भर नही रहना चाहिए आये के दुसरे स्त्रोतों को तलाश कर निवेश करना चाहिए।
2.खर्च के बारे में👉यदि आप उन चीजों को खरीदते है जिनकी आपको जरुरत नही है तो शीघ्र ही आपको उन चीजों को बेचना पड़ेगा जिसकी आपको जरुरत है इसीलिए अनावश्यक वस्तुए ना ख़रीदे।
3.बचत के बारे में👉खर्च करने के बाद जो बचता है उसे भले ना बचाए लेकिन बचत के बाद जो बचता है उसे खर्च करे।
4.जोखिम के बारे में👉दोनों पैर पानी में डालकर नदी की गहराई का परिक्षण कभी नही किया जाता।
5.निवेश के बारे में👉एक ही टोकरी में सारे अंडे ना रखे।
6.उम्मीद के बारे में👉ईमानदारी एक महंगा उपहार है घटिया लोगो से इसकी उम्मीद ना करे।
सुप्रभात .....इनमे से कुछ बातो पर अमल करे 👍👍👍💯..आज का दिन मङ्गलमय हो शुभकामनाये
जीतेन्द्र कपूर बेतुल
18/06/15 23:22:03: Gurbani Uncle: पढोगे तो रो पड़ोगे...
अपने लिए भी जियें.! थोड़ा सा वक्त निकालो वरना..
ज़िंदगी के 20 वर्ष हवा की तरह उड़ जाते हैं.! फिर शुरू होती है नौकरी की खोज.!
ये नहीं वो, दूर नहीं पास.
ऐसा करते 2-3 नौकरीयां छोड़ते पकड़ते,
अंत में एक तय होती है, और ज़िंदगी में थोड़ी स्थिरता की शुरूआत होती है. !
और हाथ में आता है पहली तनख्वाह का चेक, वह बैंक में जमा होता है और शुरू होता है... अकाउंट में जमा होने वाले कुछ शून्यों का अंतहीन खेल..!
इस तरह 2-3 वर्ष निकल जाते हैँ.!
'वो' स्थिर होता है.
बैंक में कुछ और शून्य जमा हो जाते हैं.
इतने में अपनी उम्र के पच्चीस वर्ष हो जाते हैं.!
विवाह की चर्चा शुरू हो जाती है. एक खुद की या माता पिता की पसंद की लड़की से यथा समय विवाह होता है और ज़िंदगी की राम कहानी शुरू हो जाती है.!
शादी के पहले 2-3 साल नर्म, गुलाबी, रसीले और सपनीले गुज़रते हैं.!
हाथों में हाथ डालकर बातें और रंग बिरंगे सपने.!
पर ये दिन जल्दी ही उड़ जाते हैं और इसी समय शायद बैंक में कुछ शून्य कम होते हैं.!
क्योंकि थोड़ी मौजमस्ती, घूमना फिरना, खरीदी होती है.!
और फिर धीरे से बच्चे के आने की आहट होती है और वर्ष भर में पालना झूलने लगता है.!
सारा ध्यान अब बच्चे पर केंद्रित हो जाता है.! उसका खाना पीना , उठना बैठना, शु-शु, पाॅटी, उसके खिलौने, कपड़े और उसका लाड़ दुलार.!
समय कैसे फटाफट निकल जाता है, पता ही नहीं चलता.!
इन सब में कब इसका हाथ उसके हाथ से निकल गया, बातें करना, घूमना फिरना कब बंद हो गया, दोनों को ही पता नहीं चला..?
इसी तरह उसकी सुबह होती गयी और बच्चा बड़ा होता गया...
वो बच्चे में व्यस्त होती गई और ये अपने काम में.!
घर की किस्त, गाड़ी की किस्त और बच्चे की ज़िम्मेदारी, उसकी शिक्षा और भविष्य की सुविधा और साथ ही बैंक में शून्य बढ़ाने का टेंशन.!
उसने पूरी तरह से अपने आपको काम में झोंक दिया.!
बच्चे का स्कूल में एॅडमिशन हुआ और वह बड़ा होने लगा.!
उसका पूरा समय बच्चे के साथ बीतने लगा.!
इतने में वो पैंतीस का हो गया.!
खूद का घर, गाड़ी और बैंक में कई सारे शून्य.!
फिर भी कुछ कमी है..?
पर वो क्या है समझ में नहीं आता..!
इस तरह उसकी चिड़-चिड़ बढ़ती जाती है और ये भी उदासीन रहने लगता है।
दिन पर दिन बीतते गए, बच्चा बड़ा होता गया और उसका खुद का एक संसार तैयार हो गया.! उसकी दसवीं आई और चली गयी.!
तब तक दोनों ही चालीस के हो गए.!
बैंक में शून्य बढ़ता ही जा रहा है.!
एक नितांत एकांत क्षण में उसे वो गुज़रे दिन याद आते हैं और वो मौका देखकर उससे कहता है,
"अरे ज़रा यहां आओ,
पास बैठो.!"
चलो फिर एक बार हाथों में हाथ ले कर बातें करें, कहीं घूम के आएं...! उसने अजीब नज़रों से उसको देखा और कहती है,
"तुम्हें कभी भी कुछ भी सूझता है. मुझे ढेर सा काम पड़ा है और तुम्हें बातों की सूझ रही है..!" कमर में पल्लू खोंस कर वो निकल जाती है.!
और फिर आता है पैंतालीसवां साल,
आंखों पर चश्मा लग गया,
बाल अपना काला रंग छोड़ने लगे,
दिमाग में कुछ उलझनें शुरू हो जाती हैं,
बेटा अब काॅलेज में है,
बैंक में शून्य बढ़ रहे हैं, उसने अपना नाम कीर्तन मंडली में डाल दिया और...
बेटे का कालेज खत्म हो गया,
अपने पैरों पर खड़ा हो गया.!
अब उसके पर फूट गये और वो एक दिन परदेस उड़ गया...!!!
अब उसके बालों का काला रंग और कभी कभी दिमाग भी साथ छोड़ने लगा...!
उसे भी चश्मा लग गया.!
अब वो उसे उम्र दराज़ लगने लगी क्योंकि वो खुद भी बूढ़ा हो रहा था..!
पचपन के बाद साठ की ओर बढ़ना शुरू हो गया.!
बैंक में अब कितने शून्य हो गए,
उसे कुछ खबर नहीं है. बाहर आने जाने के कार्यक्रम अपने आप बंद होने लगे..!
गोली-दवाइयों का दिन और समय निश्चित होने लगा.!
डाॅक्टरों की तारीखें भी तय होने लगीं.!
बच्चे बड़े होंगे....
ये सोचकर लिया गया घर भी अब बोझ लगने लगा.
बच्चे कब वापस आएंगे,
अब बस यही हाथ रह गया था.!
और फिर वो एक दिन आता है.!
वो सोफे पर लेटा ठंडी हवा का आनंद ले रहा था.!
वो शाम की दिया-बाती कर रही थी.!
वो देख रही थी कि वो सोफे पर लेटा है.!
इतने में फोन की घंटी बजी,
उसने लपक के फोन उठाया,
उस तरफ बेटा था.!
बेटा अपनी शादी की जानकारी देता है और बताता है कि अब वह परदेस में ही रहेगा..!
उसने बेटे से बैंक के शून्य के बारे में क्या करना यह पूछा..?
अब चूंकि विदेश के शून्य की तुलना में उसके शून्य बेटे के लिये शून्य हैं इसलिए उसने पिता को सलाह दी..!"
एक काम करिये, इन पैसों का ट्रस्ट बनाकर वृद्धाश्रम को दे दीजिए और खुद भी वहीं रहिये.!"
कुछ औपचारिक बातें करके बेटे ने फोन रख दिया..!
वो पुनः सोफे पर आ कर बैठ गया. उसकी भी दिया बाती खत्म होने आई थी.
उसने उसे आवाज़ दी,
"चलो आज फिर हाथों में हाथ ले के बातें करें.!"
वो तुरंत बोली,
"बस अभी आई.!"
उसे विश्वास नहीं हुआ,
चेहरा खुशी से चमक उठा,
आंखें भर आईं,
उसकी आंखों से गिरने लगे और गाल भीग गए,
अचानक आंखों की चमक फीकी हो गई और वो निस्तेज हो गया..!!
उसने शेष पूजा की और उसके पास आ कर बैठ गई, कहा,
"बोलो क्या बोल रहे थे.?"
पर उसने कुछ नहीं कहा.!
उसने उसके शरीर को छू कर देखा, शरीर बिल्कुल ठंडा पड़ गया था और वो एकटक उसे देख रहा था..!
क्षण भर को वो शून्य हो गई,
"क्या करूं" उसे समझ में नहीं आया..!
लेकिन एक-दो मिनट में ही वो चैतन्य हो गई, धीरे से उठी और पूजाघर में गई.!
एक अगरबत्ती जलाई और ईश्वर को प्रणाम किया और फिर से सोफे पे आकर बैठ गई..!
उसका ठंडा हाथ हाथों में लिया और बोली,
"चलो कहां घूमने जाना है और क्या बातें करनी हैं तम्हे.!"
बोलो...!! ऐसा कहते हुए उसकी आँखें भर आईं..!
वो एकटक उसे देखती रही,
आंखों से अश्रुधारा बह निकली.!
उसका सिर उसके कंधों पर गिर गया.!
ठंडी हवा का धीमा झोंका अभी भी चल रहा था....!!
यही जिंदगी है...??
नहीं....!!!
संसाधनों का अधिक संचय न करें,
ज्यादा चिंता न करें,
सब अपना अपना नसीब ले कर आते हैं.!
अपने लिए भी जियो, वक्त निकालो..!
सुव्यवस्थित जीवन की कामना...!!
जीवन आपका है, जीना आपने ही है...!! 🙏🙏
जयगुरुजी
20/06/15 09:37:45: Gurbani Uncle: 🏉जींदगी वन-डे मैच
की तरह है ।🏉
जीस मे रन तो बढ़ रहे है ।
पर ओवर घट रहे हैं।
मतलब धन तो बढ़ रहा है ।
पर उम्र घट रही है ।
इसलिए हर दिन कुछ न कुछ पूण्य कर चौके छक्के 🎾 लगाये
ताकि ऊपर बेठा एम्पायर हमें मोक्ष की ट्रॉफी दे .....
🍁🍁🍁
🙏 🙏
21/06/15 10:29:49: Gurbani Uncle: ""छह गुलाबों का तोहफा""
एक पत्नी ने अपने पति से आग्रह किया कि वह उसकी
छह कमियाँ बताए जिन्हें सुधारने से वह बेहतर पत्नी बन
जाए. पति यह सुनकर हैरान रह गया और असमंजस की
स्थिति में पड़ गया. उसने सोचा कि मैं बड़ी आसानी
से उसे ६ ऐसी बातों की सूची थमा सकता हूँ , जिनमें
सुधार की जरूरत थी और ईश्वर जानता है कि वह ऐसी
६० बातों की सूची थमा सकती थी, जिसमें मुझे सुधार
की जरूरत थी.
परंतु पति ने ऐसा नहीं किया और कहा - 'मुझे इस बारे
में सोचने का समय दो , मैं तुम्हें सुबह इसका जबाब दे
दूँगा.'
पति अगली सुबह जल्दी ऑफिस गया और फूल वाले
को फोन करके उसने अपनी पत्नी के लिए छह गुलाबों
का तोहफा भिजवाने के लिए कहा जिसके साथ यह
चिट्ठी लगी हो, "मुझे तुम्हारी छह कमियाँ नहीं
मालूम, जिनमें सुधार की जरूरत है. तुम जैसी भी हो मुझे
बहुत अच्छी लगती हो."
उस शाम पति जब आफिस से लौटा तो देखा कि
उसकी पत्नी दरवाज़े पर खड़ी उसका इंतज़ार कर रही
थी, उसकी आंखौं में आँसू भरे हुए थे,यह कहने की जरूरत
नहीं कि उनके जीवन की मिठास कुछ और बढ़ गयी
थी। पति इस बात पर बहुत खुश था कि पत्नी के आग्रह
के बावजूद उसने उसकी छह कमियों की सूची नहीं दी
थी.
इसलिए यथासंभव जीवन में सराहना करने में कंजूसी न
करें और आलोचना से बचकर रहने में ही समझदारी है।
ज़िन्दगी का ये हुनर भी,
आज़माना चाहिए,
जंग अगर अपनोंं से हो,
तो हार जाना चाहिए..
21/06/15 21:21:20: Gurbani Uncle: पिता जीवन है,संम्बल है,शक्ति है,
पिता सृष्टि के निर्माण की अभिव्यक्ति है,
पिता अंगुली पकडे बच्चे का सहारा है,
पिता कभी कुछ खट्टा कभी खारा है,
पिता ! पिता पालन है पोषण है परिवार का अनुशासन है,
पिता ! पिता धौस से चलने वाला प्रेम का प्रशासन है,
पिता ! पिता रोटी है कपड़ा है मकान है,
पिता ! पिता छोटे परिंदे का बड़ा आसमान है,
पिता ! पिता अप्रदर्शित अनंत प्यार है,
पिता है तो बच्चों को इन्तजार है,
पिता से ही बच्चों के ढेर सारे सपने है,
पिता है तो बाजार के सब खिलौने अपने है,
पिता से परिवार में प्रतिपल राग है,
पिता से ही माँ की बिंदी और सुहाग है,
पिता परमात्मा की जगत के प्रति आसक्ति है,
पिता गृहस्थ आश्रम में उच्च स्थिति की भक्ति है,
पिता अपनी इच्छाओं का हनन और परिवार की पूर्ति है,
पिता ! पिता रक्त में दिये हुये संस्कारों की मूर्ति है,
पिता ! पिता एक जीवन को जीवन का दान है,
पिता ! पिता दुनिया दिखाने का अहसान है,
पिता ! पिता सुरक्षा है अगर सिर पर हाथ है,
पिता नही तो बचपन अनाथ है,
तो पिता से बड़ा तुम अपना नाम करो,
पिता का अपमान नही उन पर अभिमान करो,
क्योंकि माँ-बाप की कमी को कोई पाट नहीं सकता,
और ईश्वर भी उनके आशीषों को काट नही सकता !
विश्व में किसी भी देवता का स्थान दूजा है,
माँ-बाप की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है,
विश्व में किसी भी तीर्थ की यात्राएँ व्यर्थ है,
यदि बेटे के होते माँ-बाप असमर्थ है,
वो खुशनसीब है,माँ-बाप जिनके साथ होते है,
क्योंकि,माँ-बाप के आशीषों के हाथ हजारों हाथ होते है।
24/06/15 15:07:35: Gurbani Uncle: 👌
Worth reading.....
Once there was a farmer who discovered that he had lost his watch in the farm. It was not an ordinary watch because it had sentimental value for him.
After searching the hay for a long while, he gave up and call the help of a group of children playing outside the barn. He promised them that, the person who found it, would be rewarded.
Hearing this, the children hurried inside the barn, went through and around the hay but still could not find the watch. Just when the farmer was about to give up looking for his watch, a little boy went up to him and asked to be given another chance. The farmer looked at him and thought, “Why not.? After all, this kid looks sincere enough.”
So the farmer sent the little boy back in the barn. After a while the little boy came out with the watch in his hand. The farmer was happy and surprised and so he asked the boy how he succeeded where the rest had failed. The boy replied, “I did nothing but sit on the ground
and listen. In the silence, I heard the ticking of the watch and just looked for it in that direction.”
MESSAGE : A Peaceful mind can think better than a Worked up mind. Allow a few minutes of Silence to your mind every day, and see, how sharply it helps u to set your life the way you expect it to be.
MORAL : The soul always knows what to do to heal itself...
The challenge is to silence the mind…
No comments:
Post a Comment